फेडरल रिजर्व की टिप्पणी से फिसला अमेरिकी बाजार, 222 अंक गिरा डॉव जोंस (Dow Jones)

फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने कल अपनी समीक्षा बैठक में अनुमानों के मुताबिक ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की, मगर उसकी टिप्पणियों ने बाजार को चिंतित कर दिया।

इन टिप्पणियों से वैश्विक विकास दर को लेकर चिंताएँ फिर से उभरी हैं, जिसके चलते कल अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी का रुझान दिखा। हालाँकि कल कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आयी, मगर इसका सकारात्मक प्रभाव फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों से उभरी चिंता में बेअसर हो गया।
अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक कल बुधवार 27 जनवरी को तीखी गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 222.77 अंक (1.38%) गिर कर 15,944.46 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 99.51 अंक (2.18%) की गिरावट के साथ 4,468.17 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 (S&P 500) में 20.68 अंक (1.09%) गिरावट रही और यह 1,882.95 पर आ गया।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेज बढ़ोतरी हुई। डब्लूटीआई क्रूड 0.85 डॉलर (2.70%) चढ़ कर 32.30 डॉलर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2016)