सेंसेक्स (Sensex) 362 अंक टूटा, निफ्टी 7100 के नीचे बंद

सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 362.15 अंक (1.54%) गिर कर 23,191.97 पर बंद हुआ।

इसका दिन का ऊपरी स्तर 23,692.08 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 23,164.54 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 114.70 अंक (1.60%) की गिरावट के साथ 7,048.25 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,204.65 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,037.70 रहा।
हालाँकि छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी गिरावट है। बीएसई मिडकैप में 2.43% और बीएसई स्मॉल कैप में 2.25% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 2.47% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.19% की गिरावट रही।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 4.78%, एनटीपीसी में 2.12%, डॉ रेड्डीज में 0.16% और विप्रो में 0.13% की मजबूती है। दूसरी ओर एसबीआई में 6.49%, टाटा मोटर्स में 4.88%, बीएचईएल में 4.35%, गेल में 3.76%, एलऐंडटी में 3.59% और आईसीआईसीआई बैंक में 3.24% की गिरावट आयी है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 41 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 9 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2016)