कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी दिखी। इस तरह लगातार चौथे दिन बाजार हरे निशान में बंद हुआ है।
आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 79.64 अंक (0.34%) चढ़ कर 23,788.79 पर बंद हुआ। शुक्रवार के बंद स्तर 23709.15 के मुकाबले आज सेंसेक्स लगभग 74 अंक ऊपर 23783.47 पर खुला। कारोबार के पहले घंटे में ही यह कुछ समय के लिए लाल निशान में पहुँच गया और नीचे की ओर 23674.86 का स्तर छुआ। हालाँकि यह कुछ ही समय बाद फिर से हरे निशान में लौट आया और दोपहर बाद ऊपर की ओर 23855.04 तक पहुँचा। हालाँकि दिन के आखिरी घंटे में कुछ मुनाफावसूली देखी गई, जिसकी वजह से यह अपने ऊपरी स्तरों पर नहीं टिक सका।
एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 23.80 अंक (0.33%) बढ़ कर 7,234.55 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 7,252.40 का रहा, जबकि नीचे यह 7,200.70 तक गया। छोटे-मँझोले शेयरों में भी मजबूती रही। आज बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.75% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.46% की तेजी दर्ज की गयी। एनएसई का निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 0.60% ऊपर रहा। निफ्टी स्मॉल 100 में 0.57% की बढ़त दिखी।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स के 17 शेयर हरे निशान में, जबकि 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए। हिन्दुस्तान यूनिलीवर में 4%, सन फार्मा में 2.16% और एशियन पेंट्स में 2% की बढ़त दर्ज की गई, वहीं एनटीपीसी 2% की गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2016)