सेंसेक्स (Sensex) 112 अंक लुढ़का, निफ्टी 7000 के नीचे बंद

संसद में रेल बजट पेश होने के बाद से ही भारतीय शेयर बाजर में गिरावट हावी रही। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 112.93 अंक (0.49%) गिर कर 22,976.00 पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार में यह 23,142.96 अंक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर 22,948.10 अंक तक गया। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 48.10 अंक (0.69%) गिर कर 6,970.60 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 7,034.20 का रहा, जबकि नीचे यह 6,961.40 तक गया।
छोटे-मँझोले शेयरों में भी गिरावट देखी गयी। बीएसई मिडकैप में 1.14% की और बीएसई स्मॉलकैप में 0.91% की कमजोरी रही। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.96% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.80% गिरावट आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी में 2.88%, सन फार्मा में 2.38%, एचडीएफसी में 1.85%, कोल इंडिया में 1.32%, सिप्ला में 0.87% और बीएचईएल में 0.80% की मजबूती रही। गिरने वाले शेयरों में एसबीआई में 3.06%, गेल में 2.96%, टाटा मोटर्स में 2.90%, एलऐंडटी में 2.37%, आईसीआईसीआई बैंक 1.98%, ऐक्सिस बैंक में 1.90% की गिरावट देखी गयी। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 32 लाल निशान पर रहे जबकि 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2016)