शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। डॉव जोंस और एसऐंडपी गिरावट के साथ बंद हुए।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 57.32 अंक (0.34%) गिर कर 16,639.97 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 8.27 अंक (0.18%) की बढ़त दिखी और यह 4,590.47 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एसऐंडपी 500 (S&P 500) में 3.65 अंक (0.19%) की कमोजरी आयी और यह 1,948.05 पर बंद हुआ। ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंताओं के कारण बाजार में कमजोरी देखी गयी। कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में फिर से 0.9% की गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 32.78 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमत में 0.5% कमजोरी देखी गयी और यह 35.10 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। (शेयर मंथन 27 फरवरी 2016)