हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वित्त मंत्री के बजट पेश करने से पहले बाजार में कमजोरी थी लेकिन बजट भाषण के शुरु होते ही बाजार में गिरावट शुरु हो गई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 152.30 अंक (0.66%) गिर कर 23,002.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 23,343.22 अंक तक चढ़ा और नीचे की ओर यह 22,494.61 अंक तक फिसला। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 42.70 अंक (0.61%) गिर कर 6,987.05 अंक पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,094.60 तक ऊपर चढ़ा जबकि दिन का निचला स्तर 6,825.80 रहा।
छोटे मँझोले सूचकांकों में मिला-जुला रुझान रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.03% की मामूली मजबूती रही। वहीं स्मॉल कैप में 0.07% की कमजोरी आयी। दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 में 0.35% की तेजी रही और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.20% की गिरावट रही।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी 9.72%, मारुति 4.88%, बीएचईएल 4.21%, इन्फोसिस 3.33%, एलऐंडटी 2.83% और ऐक्सिस बैंक 2.80% गिर कर बंद हुए। वहीं आईसीआईसीआई बैंक 2.79%, रिलायंस 1.69%, आईटीसी 1.65%, ल्युपिन 1.65%, एसबीआई 1.38% और एचडीएफसी बैंक 1.32% चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के 50 दिग्गज शेयरों में से 30 शेयर लाल निशान पर और 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 29 फरवरी 2016)