मंगलवार 08 मार्च को अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 109.85 अंक (0.64%) गिर कर 16,964.10 पर बंद हुआ।
वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 59.43 अंक (1.26%) की गिरावट दिखी और यह 4,648.82 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 22.50 अंक (1.12%) की कमजोरी आयी और यह 1,979.26 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 3.7% की कमजोरी आयी और डब्लूटीआई क्रूड 39.65 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ब्रैंट क्रूड में भी 2.9% की गिरवाट आयी और यह 39.65 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। कच्चे तेल के भाव में गिरावट आने से ऊर्जा क्षेत्र के शेयर में भी गिरावट आयी। वहीं चीन के बाजार में कमजोर कारोबार के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के और ज्यादा कमजोर होने की आशंका जताई जा रही है। जिसकी वजह से बाजार में दबाव देखा जा रहा है। (शेयर मंथन 09 मार्च 2016)