कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आने के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 36.26 अंक (0.21%) बढ़ कर 17,000.36 पर बंद हुआ।
वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 25.55 अंक (1.26%) की बढ़त दिखी और यह 4,674.38 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 10.00 अंक (0.51%) की मजबूती आयी और यह 1,989.26 पर बंद हुआ। 11 फरवरी के बाद से एसऐंडपी 500 में 8.8% की मजबूती आयी है लेकिन इसके बाद भी यह अभी पिछले साल के मुकाबले 2.7% नीचे चल रहा है। कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 5% की मजबूती आयी और डब्लूटीआई क्रूड 38.29 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं ब्रैंट क्रूड में भी 4% की बढ़त दिखी और यह 41.07 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। कच्चे तेल के भाव में बढ़त से ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में 1.5% की मजबूती दिखी। दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन 10 मार्च 2016)