बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स (Sensex) 39 अंक नीचे

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला था लेकिन जल्द ही लाल निशान पर फिसल गया। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 24,804.28 अंक की तुलना में आज 27.76 अंक चढ़ कर 24,832.04 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में लगभग 9.50 बजे सेंसेक्स 39.75 अंक (0.16%) की गिरावट के साथ 24,764.53 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 15.65 अंक (0.21%) की कमजोरी के साथ 7,523.10 पर चल रहा है।
छोटे-मॅंझोले शेयरों में मामूली तेजी देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.03% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.27% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.07% की और निफ्टी स्मॉल100 0.38% की मजबूती है।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एसबीआई में 1.13%, बीएचईएल में 1.04%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.92%, एलटी में 0.81%, इन्फोसिस में 0.79% और रिलायंस में 0.54% की मजबूती है। दूसरी ओर ल्युपिन में 3.83%, एचडीएफसी में 1.46%, सिप्ला में 1.44%, ओएनजीसी में 1.18%, सनफार्मा में 1.16% और आईटीसी में 0.99% की कमजोरी है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर चल रहे हैं, जबकि 26 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2016)