वैश्विक बाजारों में कमजोरी और कच्चे तेल के भाव में गिरावट के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 253.11 अंक (1.02%) गिर कर 24,551,17 पर बंद हुआ।
इसका दिन का ऊपरी स्तर 24840.77 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 24,517.28 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 78.15 अंक (1.04%) की गिरावट के साथ 7,460.60 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,545.20 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,452.80 रहा। आज के कारोबार में फार्मा, एफएमसीजी, टेक्नोलॉजी, और एचडीएफसी ग्रुप के शेयरों में दबाव देखा गया। हेल्थ केयर सूचकांक 3% की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं एफएमसीजी सूचकांक में 1.5% की कमजोरी आयी।
छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी गिरावट देखी गयी। बीएसई मिडकैप 0.79% की और बीएसई स्मॉल कैप 0.62% गिर कर बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 में 0.76% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.05% की कमजोरी आयी।
आज के कारोबर में एसबीआई 1.84%, टाटा स्टील 1.18%, भारती एयरटल 0.81%, एक्सिस बैंक 0.77%, बीएचईएल 0.94% और भारती एयरटेल 0.90% बंढ़ कर बंद हुए। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ल्युपिन में 7.59%,एचडीएफसी 3.63%, डॉ. रेड्डीज 2.96%, सिप्ला में 2.48%, सन फार्मा 2.33% और आईटीसी में 2.30% गिर कर बंद हुए। निफ्टी 50 50 शेयरों में से 35 शेयर लाल निशान पर बंद हुए और 15 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2016)