अमेरिकी निवेशकों ने फरवरी में बहुत कम निवेश किया जो इस बात की ओर संकेत है कि श्रम बाजार में सख्ती के बावजूद इस वर्ष फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाने में सतर्क रहेगा।
इस बीच अमेरिकी बाजार सोमवार को सपाट बंद हुआ।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 19.66 अंक (0.11%) की बढ़त के साथ 17,535.39 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 6.72 अंक (0.14%) की मामूली गिरावट दिखी और यह 4,766.79 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) बढ़त के साथ बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) में 1.11 अंक (0.05%) की बढ़त आयी और यह 2,037.05 पर बंद हुआ। एसऐंडपी ने 2016 की शुरुआत में हुए 10% नुकसान के बाद वापसी की है मगर फिर भी निवेशक संभावित ब्याज दर में बढ़ोतरी, वैश्विक अर्थव्यवस्था और तेल की कीमतों के प्रभाव से सतर्क रहे हैं। इस बीच अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.18% की गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 39.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर कल यूरोपियन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)