कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ ।
आरबीआई की रेपो दर में कटौती भी बाजार में बढ़त लाने में विफल रही। वित्त वर्ष 2016-17 की अपने पहले मौद्रिक नीति की समीक्षा में आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी ने पिछले दो महीनों में आज एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है। बैंकिंग क्षेत्रों में सबसे ज्यादा गिरावट आयी। इसके अलावा रियल्टी, ऑटो, टेलीकॉम और कैपिटल गुड्स के शेयरों में भी कमजोरी रही। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 516.06 अंक (0.51%) की जबरद्सत गिरावट के साथ 24,883.59 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,372.44 अंक का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 24,837.51 अंक तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 155.60 अंक (2.01%) की कमजोरी के साथ 7,603.20 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,736.30 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,588.65 रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.17% चढ़ कर 17.8300 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक भी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 1.40% की और बीएसई स्मॉल कैप में भी 1.47% की गिरावट आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 6.23%, आईसीआईसीआई बैंक में 5.45%, एसबीआई में 5.38%, भारती एयरटेल में 5.03%, टाटा मोटर्स में 4.52% और बीएचईएल में 3.67 % की गिरावट आयी। वहीं ल्युपिन में 0.12% की मजबूती के साथ सपाट बंद हुआ। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 47 शेयर लाल निशान पर बंद हुए और सिर्फ 3 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2016)