कच्चे तेल के भाव और हेल्थकेयर शेयरों में आयी बढ़त से अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक लगातार दो दिन की गिरावट के बाद बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 112.73 अंक (0.64%) की बढ़त के साथ 17,716.05 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 76.79 अंक (1.59%) की बढ़त दिखी और यह 4,920.72 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसऐंडपी 500 (S&P500) में भी 21.49 अंक (1.05%) की मजबूती आयी और यह 2,066.66 पर बंद हुआ।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 4.93% की मजबूती आयी और डब्लूटीआई क्रूड 37.75 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। पिछले महीने फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में वृद्धि को लेकर चर्चा की थी, जिसके बाद वैश्विक आर्थिक मंदी के दृष्टिकोण से ब्याज दरों में वृद्धि को लेकर सावधानी बरतने का निर्णय किया गया था। इस बीच कल यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2016)