शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम और ऊर्जा शेयरों में आयी मजबूती से अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
मगर इस पूरे हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांकों में गिरावट आयी है। इस हफ्ते में डॉव जोंस और एसऐंडपी 500 में 1.2% और नैस्डैक कंपोजिट में 1.3% की गिरावट आयी है।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 35 अंक (0.20%) की बढ़त के साथ 17,576.96 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 2.32 अंक (0.05%) की बढ़त दिखी और यह 4,850.69 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसऐंडपी 500 (S&P500) में भी 5.69 अंक (0.28%) की मामूली बढ़त आयी और यह 2,047.60 पर बंद हुआ। इस बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अधयक्ष जेनेट येलेन ने कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है। जबकि न्यूयॉर्क फेड अध्यक्ष विलियम डुडले ने शुक्रवार को कहा कि दरें बढ़ाने के लिए एक सतर्क और क्रमिक दृष्टिकोण ही उपयुक्त था।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 6.19% की उछाल आयी और डब्लूटीआई क्रूड 39.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इस बीच कल यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 9 अप्रैल 2016)