एशियाई बाजारों में तेजी, निक्केई (Nikkei) में 2.45% की बढ़त

गुरुवार को शरुआती कारोबार एशियाई बाजारों तेजी देखी जा रही है। सभी सूचकांक हरे निशान पर है।

आज एशियाई शेयर बाजार चार महीनों में सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गए है। बाजार में तेजी वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र में आशावादी और ठोस कारोबारी आँकड़ों आने के बाद चीन के आर्थव्यवस्था में स्थिरता की उम्मीद के कारण देखी जा रही है। चीन के भारतीय समय के मुताबिक 8.34 बजे चीन का सूचकांक शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composit) में 0.12% की बढ़त है। हांग कांग के हैंग सेंग (Hang Seng) 0.75% की तेजी दिखा रहा है। दूसरी ओर जापान के सूचकांक निक्केई (Nikkei) 2.45% की उछाल के साथ हरे निशान पर है। सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.85% की मजबूती दिखा रहा है। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.18% ऊपर चल रहा है। वहीं ताइवान का सूचकांक ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.18% की तेजी है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)