दोहा में तेल उत्पादकों के बीच होने वाली बैठक में तेल के उत्पादन को रोकने के फैसले की आशंका के बीच कल शुक्रवार को कच्चे तेल के दामों में गिरावट आयी, जिसका नकारात्मक असर अमेरिकी बाजार पर पड़ा और अमेरिकी बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 28.97 अंक (0.16%) की गिरावट के साथ 17,897.46 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 7.67 अंक (0.16%) की कमजोरी दिखी और यह 4,938.22 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसऐंडपी 500 (S&P500) में भी 2.05 अंक (0.10%) की गिरावट आयी और यह 2,080.73 पर बंद हुआ।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 2.82% की कमजोरी आयी और डब्लूटीआई क्रूड 40.36 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इस बीच कल यूरोपीय बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2016)