एशियाई बाजारों में गिरावट, निक्केई (Nikkei) 3.62% टूटा

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार एशियाई बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। सभी सूचकांक लाल निशान पर है।

भारतीय समय के मुताबिक 8.22 बजे चीन का सूचकांक शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composit) में 0.25% नीचे चल रहा है। वहीं हांग-कांग के सूचकांक हैंग-सेंग में 1.50% की गिरावट है। बैंक ऑफ जापान ने मौद्रीक नीति में कोई बदलाव न करके सबको हैरान कर दिया जिसका असर बाजार पर साफ देखने को मिल रहा है। आज जापान के सूचकांक निक्केई (Nikkei) में 3.62% की गिरावट देखी जा रही है। दूसरी ओर दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में भी 0.65% कमजोरी आयी है। वहीं ताइवान के सूचकांक ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 1.13% की कमजोरी दिखा रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2016)