हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुयी लेकिन जल्द ही लाल निशान पर फिसल गया।
आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25,489.57 अंक की तुलना में 39.23 अंक ऊपर 25,528.80 अंक पर खुला, लेकिन बढ़त को कायम रखने में असफल रहा। शुरुआती कारोबार में करीब 10.14 बजे सेंसेक्स 45.96 अंक (0.18%) की कमजोरी के साथ 25,443.61 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 13.40 अंक (0.01%) की गिरावट के साथ 7,801.50 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स (VIX) 1.36% ऊपर 17.2300 पर चल रहा है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.08% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.09% की बढ़त दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 और निफ्टी स्मॉल 100 0.11% नीचे है।
सेंसेक्स में आज चढ़ने वाले शेयरों की बात करें डॉ.रेड्डीज में 3.02%, एशियन पेंट्स में 1.06%, टाटा मोटर्स में 0.73%, बीएचईएल में 0.37%, टीसीएस में 0.34% और ल्युपिन में 0.29% की बढ़त है। वहीं भारती एयरटेल में 2.39%, एसबीआई में 2.38%, गेल में 1.90%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.25%, आईसीआईसीआई बैंक 1.13% और ओएनजीसी में 0.98% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 27 शेयर लाल निशान पर है जबकि सिर्फ 24 शेयर हरे निशान पर है। (शेयर मंथन, 16 मई 2016)