सेंसेक्स (Sensex) 163 अंक चढ़ा, निफ्टी (Nifty) 7850 के पार

सोमवार को दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद अंत में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में रिकवरी देखने को मिली।

एफएमसीजी,टेक्नोलॉजी और एचडीएफसी समूह के शेयरों में बढ़त आने से बाजार को सहारा मिला। बाजार आज दिन के उच्च स्तर पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 163.66 अंक (0.64%) ऊपर 25,653.23 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,688.46 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,351.62 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 45.85 अंक (0.59%) की मजबूती के साथ 7,860.75 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,873.90 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,772.15 रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.21% की बढ़त के साथ 17.0325 पर बंद हुआ। थोक महँगाई दर 17 महीनों तक नकारात्मक बने रहने के बाद अप्रेल में सकारात्म हुयी है। अप्रैल में थोक महँगाई दर बढ़ कर 0.34% हो गयी है। मार्च में थोक महँगाई दर-0.85% रही थी। वहीं पिछले साल की समान अवधि में थोक महँगाई दर -2.43% रही थी। आज के कारोबार में फएमसीजी, आईटी, मेटल, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप 0.30% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.09% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 और निफ्टी स्मॉल 100 0.08% ऊपर बंद हुए।
आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में डॉ.रेड्डीज में 3.16%, आईटीसी में 3.13%, एचडीएफसी बैंक में 2.01%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.85%, एचडीएफसी में 1.82% और टीसीएस में 1.20% की बढ़ कर बंद हुए। दूसरी ओर एसबीआई में 4.22%, सिप्ला में 1.47%, अदाणी पोर्ट्स में 1.38%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.13%, बीएचईएल में 0.94% और ऐक्सिस बैंक में 0.80% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 31 शेयर हरे निशान पर रहे जबकि 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 16 मई 2016)