एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने आईटीसी (ITC) के शेयर के लिए 320-325 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 338-342 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है और घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 307 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 20 मई 2016 को आईटीसी का शेयर 330.35 रुपये पर बंद हुआ। 29 फरवरी 2016 को यह शेयर 268.00 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 26 अक्तूबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 359.80 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 324.54 रुपये पर चल रहा है। 290 रुपये के स्तर के पास इसने उलट मोमबत्ती पैटर्न बनाया और कीमत और मात्रा में वृद्धि के साथ तेजी से वापसी की और खरीदने का प्रधान आधार तैयार किया। इसके अलावा दूसरे काउंटरों में कमजोरी के बावजूद यह अपने मूल्य पर बना रहा और अधिक गिरावट से बचा रहा, जो कि इसकी मजबूत स्थित को दर्शाता है। (शेयर मंथन, 21 मई 2016)