लगातार दो दिनों की शानदार तेजी के बाद गुरुवार को अमेरिकी बाजार में सामग्री, बैंकों और अन्य चक्रीय उद्योगों के शेयरों में हुई गिरावट से अमेरिकी बाजार मिलाजुला बंद हुआ।
हाल ही में फेडरल रिजर्व के जून में ब्याज दरों में वृद्धि के फैसले से निवेशकों में अब कोई चिंता नजर नहीं आ रही है। बल्कि कुछ निवेशकों का मानना है कि इससे अर्थव्यवस्था बेहतर होगी।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 23.22 अंक (0.13%) की गिरावट के साथ 17,828.29 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 6.88 अंक (0.14%) की मामूली बढ़त दिखी और यह 4,901.77 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) में 0.44 अंक (0.02%) की बेहद मामूली गिरावट आयी और यह 2,090.10 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में 580 करोड़ शेयरों मं लेन-देन हुई, जबकि पिछले 20 कारोबारी दिनों का यह आंकड़ा औसतन 720 करोड़ शेयरों का रहा है।
इस बीच अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.16% की गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 49.48 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर कल यूरोपियन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 मई 2016)