ब्रेक्सिट पर असमंजस के बीच अमेरिकी बाजार खुशहाल

ब्रिटेन के यूरोपिय संघ में भविष्य को लेकर हुए जनमत संग्रह का नतीजा आना अभी बाकि है।

इसके परिणाम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि नतीजों से पहले ब्रिटेन के ईयू में बने रहने के संकेत मिल रहे हैं। इस बीच गुरुवार को अमेरिकी बाजार में एक जोरदार उछाल आयी है। कल अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांकों में डॉव जोंस 18,000 के पार और एसऐंडपी 2,100 के पार पहुँच गया। इसके अलावा कच्चा तेल भी 50 डॉलर के स्तर को पार कर गया।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 230.24 अंक (1.29%) की बढ़त के साथ 18,011.07 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 76.72 अंक (1.59%) की बढ़त दिखी और यह 4,910.04 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) भी बढ़त के साथ बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) में 27.87 अंक (1.34%) की बढ़त आयी और यह 2,113.32 पर बंद हुआ।
इस बीच अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.96% की मजबूती आयी और डब्लूटीआई क्रूड 50.11 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इसके अलावा कल यूरोपियन बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 जून 2016)