सेंसेक्स (Sensex) 222 अंक चढ़ा, निफ्टी (Nifty) 8260 के पार

वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 26,926.17 की तुलना में आज 185.78 अंक चढ़ कर 26,926.17 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.40 बजे सेंसेक्स 222.17 अंक (0.83%) की बढ़त के साथ 26,962.56 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 63.45 अंक (0.77%) की मजबूती के साथ 8,267 पर है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.11% गिर कर 15.9750 पर चल रहा है।
तेजी के इस माहौल में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.83% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.98% की तेजी है। वहीं एनएसई में निफ्टी मिड 100 0.74% और निफ्टी स्मॉल 100 1.44% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 3.02%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.09%, एनटीपीसी में 2.04%, एसबीआई में 2.00%, डॉ.रेड्डीज में 1.96% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.92% की मजबूती है। गिरने वाले दिग्गज शेयरों में सिर्फ इन्फोसिस में 0.26% की गिरावट है। वहीं सन फार्मा में 0.09%, एचडीएफसी बैंक में 0.13% और एचडीएफसी में 0.15% की मामूली बढ़त हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से 46 शेयर बढ़त पर हैं और सिर्फ 4 शेयर गिरावट के साथ चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 जून 2016)