एशियाई बाजार मिले-जुले, निक्केई (Nikkei) 0.76% ऊपर, शंघाई (Shanghai) 0.35% नीचे

अमेरिकी शेयर बाजार से मिले कमजोर संकेतों का असर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में देखने को मिल रहा है।

शुरुआती कारोबार में एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है। चीन, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया सूचकांक लाल निशान पर है। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 8.50 बजे लगातार चौथे कारोबारी सत्र में जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) 0.76% की तेजी के साथ 16,355.30 पर चल रहा है। हांग कांग के हैंग सेंग (Hang Seng) में 0.13% की मजबूती है और यह 21,350.77 पर चल रहा है। दूसरी ओर चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.35% की गिरावट के साथ 3,050.09 पर है। वहीं सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.06% और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 0.18% नीचे है। ताईवान का सूचकांक ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 8,861.35 पर है। आज बाजार कि नजर बैंक ऑफ इंग्लैंड की मौद्रिक नीति निर्णय पर होगी। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2016)