भारती एयरटेल (Bharti Airtel) खरीदें : एसएमएसी

एसएमसी ग्लोबल ने भारती एयरटेल के शेयर को 375-379 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 395-400 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 363 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 15 जुलाई 2016 को भारती एयरटेल का शेयर 378.90 रुपये पर बंद हुआ। 29 जनवरी 2016 को यह शेयर 282.30 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 21 जुलाई 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 452.45 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 350.64 रुपये पर चल रहा है। दैनिक चार्ट इस शेयर ने उल्टा सिर और कंधे का गठन किया है जो तेजी की ओर संकेत करता है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2016)