गिरावट के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस 77.8 गिरा

तकनीक दिग्गज इंटेल और परिवहन कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों से गुरुवार को अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ।

डॉव जोंस और एसऐंडपी अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गये, जिसमें डॉव ने अपने लगातार 9 दिनों से चल रही बढ़त का सिससिला भी खो दिया।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 77.8 अंक (0.42%) की गिरावट के साथ 18,517.23 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 16.03 अंक (0.31%) की कमजोरी दिखी और यह 5,070.90 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसऐंडपी 500 (S&P500) में भी 7.85 अंक (0.36%) की गिरावट आयी और यह 2,165.17 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में लगभग 650 करोड़ शेयरों में लेन-देन हुई, जबकि पिछले 20 कारोबारी दिनों में औसतन 750 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ है।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 2.23% की गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 44.75 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इसके अलावा कल यूरोपीय बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2016)