एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार, शुरुआती कारोबार में निक्केई (Nikkei) 1.55% गिरा

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।

शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 8.48 बजे जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) 257.41 अंक की बढ़त के साथ 16,362.88 पर चल रहा है। हांग कांग के हैंग सेंग (Hang Seng) में 0.94% की बढ़त है और यह 22,200.51 पर चल रहा है। दूसरी ओर चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.39% की मजबूती के साथ 3,027.69 पर है। वहीं सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.62% की गिरावट के साथ और ताईवान का सूचकांक ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.05% की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2016)