एशियाई बाजार में तेजी, शुरुआती कारोबार में निक्केई (Nikkei) 1.39% चढ़ा

बुधवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है।

सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स के अलावा सभी सूचकांक हरे निशान पर हैं। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 8.28 बजे जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) 1.39% की बढ़त के साथ 16,610.19 पर चल रहा है। हांग कांग के हैंग सेंग (Hang Seng) में 0.29% की बढ़त है और यह 22,193.78 पर चल रहा है। दूसरी ओर चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 3,050.44 पर है। वहीं सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.23% की गिरावट के साथ और ताईवान का सूचकांक ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.44% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)