बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स (Sensex) 170 अंक लुढ़का

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 27,981.71 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को बढ़त के साथ 28,008.52 पर खुला। मगर शुरू से ही इसमें गिरावट जारी रही और करीब 11 बजे सेंसेक्स 170.84 अंक या 0.61% की कमजोरी के साथ 27,810.87 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 44.65 अंक या 0.52% की मजबूती के साथ 8,578.25 पर चल रहा है। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.91% ऊपर 15.9925 पर चल रहा है।
छोटे -मंझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 1.01% और बीएसई स्मॉल कैप 0.69% की गिरावट दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 1.01% और निफ्टी स्मॉल 100 0.70% नीचे चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एशियं पेंट्स में 1.37%, सिप्ला में 1.00%, कोल इंडिया में 0.93%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.86%, अदाणी पोर्ट्स में 0.71% और ओएनजीसी में 0.45% की मजबूती है। गिरने वाले शेयरों में आईटीसी में 2.46%, पावर ग्रिड में 2.02%, एचडीएफसी में 1.61%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.45% और ल्युपिन में 1.43% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर है और 26 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2016)