एसएमसी ग्लोबल ने ऐक्सिस बैंक के शेयर को 555-560 रुपये के स्तर पर खरीद की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 585-590 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 538 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 05 अगस्त 2016 को ऐक्सिस बैंक का शेयर 567.25 रुपये पर बंद हुआ। 20 जनवरी 2016 को यह शेयर 127.05 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 05 अगस्त 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 223.40 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 492.38 रुपये पर चल रहा है। तेजी से गिरने के बाद इस शेयर ने 200 ईएमए से समर्थन लिया और तेजी से वापसी करते हुए अपने खोए हुए मूल्य को वापस पा लिया। इसके अलावा इस यह शेयर ने वी का गठन किया है। जो तेजी की ओर संकेत करता है। बोक्रिंग फर्म का अनुमान है कि यह निकट भविष्य में इस शेयर में तेजी बनी रहेगी। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)