ऊर्जित पटेल (Urjit Patel) के नये आरबीआई गवर्नर बनने के बाद बैंक शेयरों में गिरावट

बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

ऊर्जित पटेल के नये आरबीआई गवर्नर बनने के बाद से बीएसई में करीब 11.30 बजे  बैंक ऑफ बड़ौदा में 1.52%, कॉर्पोरेशन बैंक में 0.96%, एसबीआई में 0.99% पंजाब नेशनल बैंक में 0.70%, सिंडिकेट बैंक में 0.59%, इलाहाबाद बैंक में 0.44% और बैंक ऑफ इंडिया में 0.31% की गिरावट देखने को मिल रही है। निजी क्षेत्र के बैंकों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक में 1.27%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.20%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.61%, फैडरल बैंक में 0.30% और इंडसइंड बैंक में 0.25% की कमजोरी है। उर्जित पटेल को तीन साल के लिए आरबीआई का गर्वनर बनाया गया है। ऊर्जित पटेल आरबीआई के मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन की जगह लेगें। पटेल 3 सितंबर से आरबीआई गवर्नर  का पद संभालेगें। ऊर्जित पटेल वर्तमान में आरबीआई के डिप्टी  गवर्नर  है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)