बढ़त के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस 46.16 अंक चढ़ा

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त हुई, जिसमें नैस्डैक कंपोजिट रिकॉर्ड स्तर के और करीब पहुँच गया।

साथ ही आर्थिक आँकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा निकट भविष्य में ब्याज दरों में वृद्धि न बढ़ाने का संकेत मिला है।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 46.16 अंक (0.25%) की बढ़त के साथ 18,538.12 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 26.01 अंक (0.50%) की बढ़त दिखी और यह 5,275.91 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) में 6.5 अंक (0.30%) की बढ़त और यह 2,186.48 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में 660 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि पिछले 20 कारोबारी दिनों में औसतन 600 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ है।
इस बीच अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.87% की मजबूती आयी और डब्लूटीआई क्रूड 44.83 डॉलर और ब्रेंट क्रूड में 0.91% की बढ़त दिखी और यह 47.26 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इस बीच कल यूरोपियन बाजार मिलाजुला बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)