एशियाई बाजारों में गिरावट, निक्केई (Nikkei) 1.20% टूटा

अमेरिकी शेयर बाजार से मिले कमजोर संकेतों के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजार में गिरावट है।

हांग कांग के अलावा बाकी सभी सूचकांक लाल निशान है। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 8.30 बजे हांग कांग का सूचकांक हैंग सेंग (Hang Seng) 80.37 अंक या 0.35% की बढ़त के साथ 23,271.01 पर है। जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) लगातार दूसरे दिन 199.51 अंक यानि 1.20% टूट कर 16,414.73 के स्तर पर आ गया है। चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) भी 20.66 अंक या 0.68% फिसल कर 3,002.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.51% गिर कर 2,795.72 पर है। ताईवान का सूचकांक ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.43% नीचे चल रहा है। निवेशकों में ब्यारों में वृद्धि को लेकर डर बना हुआ है जिसका असर बाजार पर भी नजर आ रहा। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)