अमेरिकी बाजार में गिरावट, डॉव जोंस 88.68 अंक गिरा

गुरुवार को आयी शानदार तेजी के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में फिर से गिरावट आयी।

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन ड्यूश बैंक पर 1,400 करोड़ डॉलर के जुर्माने की संभावना से बड़े बैंको पर बोझ बढ़ा और साथ ही निवेशक ब्याज दरों में वृद्धि को लेकर उलझे दिखे।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 258.32 अंक (1.41%) की गिरावट के साथ 18,066.75 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 56.63 अंक (1.09%) की कमजोरी दिखी और यह 5,155.25 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 31.02 अंक (1.48%) गिर कर 2,127.02 पर बंद हुआ। इस बीच अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 3.10% की कमजोरी आयी और डब्लूटीआई क्रूड 44.90 डॉलर और ब्रेंट क्रूड में 0.75% की बढ़त दिखी और यह 43.91 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार खासी गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2016)