लगातार दूसरे दिन सपाट बंद हुआ अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस में मामूली बढ़त

अमेरिका और जापान में होने वाली महत्वपूर्ण मौद्रिक नीति बैठक से पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुआ।

कल अमेरिकी बाजार में हेल्थकेयर शेयरों में मजबूती, जबकि ऊर्जा शेयरों में कमजोरी आयी। हालांकि बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में वृद्धि की कोई उम्मीद नहीं है, मगर निवेशक आने वाले महीनों में इसमें वृद्धि को लेकर फेडरल रिजर्व के बयान पर निगाह बनाये हुए हैं।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 9.79 अंक (0.05%) की मामूली बढ़त के साथ 18,129.96 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 6.32 अंक (0.12%) की बढ़त दिखी और यह 5,241.35 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 0.64 अंक (0.03%) गिर कर 2,139.76 पर बंद हुआ।
इस बीच अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.32% की बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 43.44 डॉलर और ब्रेंट क्रूड में 0.15% की बढ़त दिखी और यह 45.88 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार मिलाजुला बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2016)