कारोबारी सप्ताह के पहले दिन अमेरिकी बाजार में भारी कमजोरी आयी।
सोमवार को डॉयचे बैंक ने फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव बढ़ा दिया जिससे अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निवेशक हिलेरी क्लिंटन और डॉनाल्ड ट्रम्प के बीच होने वाली पहली प्रेसिडेंट डिबेट के इंतेजार में हैं।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 166.32 अंक (0.91%) की गिरावट के साथ 18,094.83 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 48.26 अंक (0.91%) की कमजोरी दिखी और यह 5,257.49 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 18.59 अंक (0.86%) गिर कर 2,146.10 पर बंद हुआ।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 3.16% की बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 45.93 डॉलर और ब्रेंट क्रूड में 3.08% की बढ़त दिखी और यह 47.35 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2016)