अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट, डॉव जोंस 195 अंक लुढ़का

लगातार 2 दिनों की मजबूती के बाद गुरुवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट आयी।

कल निवेशक ड्यूश बैंक की स्थिति के बारे में चिंतित रहे जिससे वेल्स फारगो, सिटीग्रुप और अन्य प्रमुख बैंकों में बिकवाली देखने को मिली। इसके अलावा ऐप्पल में आयी कमजोरी से भी अमेरिकी बाजार पर दबाव रहा।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 195.79 अंक (1.07%) की गिरावट के साथ 18,143.45 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 49.4 अंक (0.93%) की कमजोरी दिखी और यह 5,269.15 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 20.24 अंक (0.93%) गिर कर 2,151.13 पर बंद हुआ।
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.63% की बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 47.83 डॉलर और ब्रेंट क्रूड में 1.12% की बढ़त दिखी और यह 49.24 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार मिलाजुला बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2016)