सोमवार को वैश्विक बाजारों में मजबूती दिखी, मगर अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
साथ ही कल ईरान के नेताओं ने गैर-ओपेक तेल उत्पादकों से तेल के दाम को सहारा देने को कहा, जिससे कच्चे तेल के दाम तीन महीनों के उच्च स्तर पर पहुँच गये।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 54.3 अंक (0.30%) की गिरावट के साथ 18,253.85 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 11.13 अंक (0.21%) की कमजोरी दिखी और यह 5,300.87 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 7.07 अंक (0.33%) गिर कर 2,161.20 पर बंद हुआ।
सोमवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.17% की बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 48.81 डॉलर और ब्रेंट क्रूड में 0.08% की बढ़त दिखी और यह 49.10 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अक्तूबर 2016)