अमेरिकी बाजार में गिरावट, डॉव जोंस 40 अंक नीचे

गुरुवार को टेलेकॉम शेयरों में आयी कमजोरी का नकारात्मक असर अमेरिकी बाजार पर पड़ा और यह कमजोरी के साथ बंद हुआ।

टेलेकॉम शेयरों में कल 2% की गिरावट आयी, जो पिछले 5 हफ्तों में सर्वाधिक है। हालांकि अमेरिकन एक्सप्रेस में 10.2% की जोरदार उछाल से बाजार में आयी कमजोरी पर कुछ अंकुश लगा।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 40.27 अंक (0.22%) की गिरावट के साथ 18,162.35 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 4.58 अंक (0.09%) की कमजोरी दिखी और यह 5,241.83 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 2.95 अंक (0.14%) गिर कर 2,141.34 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में 619 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि पिछले 20 कारोबारी दिनों में औसतन 642 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ है।
गुरुवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 2.32% की गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 50.43 डॉलर और ब्रेंट क्रूड में 2.51% की गिरावट दिखी और यह 51.38 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 अक्तूबर 2016)