एसएमसी ग्लोबल ने जीआईसी हाउसिंग (GIC Housing) के शेयर के लिए 421 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के मौजूदा भाव से 24% अधिक है। जीआईसी हाउसिंग में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि कंपनी का प्राथमिक व्यापार आवासीय मकान/फ्लैट बनाने के काम में लगे लोगों/कंपनियों को आवास ऋण प्रदान करना है। कंपनी की व्यापार के पूरे देश में 53 शाखाएँ हैं और साथ ही व्यक्तिगत उधारकर्ताओं को वित्त मुहैया करने वाले कई बिलडरों के साथ साझेदारी भी है। इसके अलावा जीआईसी ने आवास वित्त की जरूरत को पूरा करने वाली कई कंपनियों के साथ भी समझौते किये हुए हैं। कंपनी प्रबंधन ने आने वाले साल में 20% विकास के अलावा सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना और रियल एस्टेट बिल जैसे नये कदमों से विकास में और बढ़त के संकेत दिये हैं, जो इसके साथियों के बीच की मूल्यांकन खाई को भी भरेगा। वसूली पर जोर के साथ परिसंपत्ति गुणवत्ता की निहित प्रकृति और लक्षित क्षेत्र ने जीआईसीएचएफ को पिछली कुछ तिमाहियों में मजबूती के संकेत दिये हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आँकडो़ं ने एक साल से अधिक अवधि में विकास दिखाने वालो प्रयासों के सकारात्मक परिणामों को प्रतिबिंबित किया है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान लाभ में हुए 36% की बढ़त से समझा जा सकता है कि सालाना आधार पर भी कंपनी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। (शेयर मंथन, 29 अक्तूबर 2016)