ईआईडी पेर्री (EID Parry) खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल ने ईआईडी पेर्री (EID Parry) के शेयर के लिए 267-269 रुपये के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 285-290 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 259 रुपये रखने के लिए कहा है।
बीएसई में शुक्रवार 28 अक्तूबर को ईआईडी पेर्री का शेयर 268.75 रुपये पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 147.80 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 10 अक्तूबर 2016 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 278.35 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 229.73 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि इस शेयर में अचानक से गिरावट आने के बाद कीमत और वॉल्यूम में वृद्धि के साथ यह तेजी से ऊपर की ओर चढ़ा और अभी इसकी वॉल्यूम में सुधार हो रहा है, जो इसके ऊपर बढ़ते रहने का संकेत है। एसएमसी ने कहा है कि यह निकट भविष्य में 52 हफ्तों के उच्च स्तर को तोड़ सकता है और ब्रोकिंग फर्म के ऐच्छिक स्तर को छू सकता है। (शेयर मंथन, 29 अक्तूबर 2016)