मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
कल ही अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव हुए हैं, जिसमें निवेशकों को
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के जीतने की उम्मीद है। अमेरिकी बाजार में क्लिंटन की छवि बाजार को ऋण स्थिरता प्रदान करने वाले यथास्थिति उम्मीदवार की है, जिसके कारण निवेशक भी उन्हीं की जीत चाहते हैं।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 73.14 अंक (0.40%) की बढ़त के साथ 18,332.74 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 27.32 अंक (0.53%) की बढ़त के साथ 5,193.49 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 8.04 अंक (0.38%) की मजबूती के साथ 2,139.56 पर बंद हुआ।
सोमवार को कच्चे तेल के भाव में 0.20% की बढ़त हुई और डब्लूटीआई क्रूड 44.98 डॉलर और ब्रेंट क्रूड में 0.24% की कमजोरी आयी और यह 46.04 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इसके अलावा कल यूरोपियन बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)