एशियाई बाजार में गिरावट के बावजूद निक्केई 11 महीनों के उच्च स्तर के करीब

गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है।

मगर इस बीच निक्केई में काफी तेजी आयी है और यह 11 महीनों के उच्च स्तर को छूने के करीब है। आज चीन और जापान को छोड़ कर एशियाई बाजारों के सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर हैं। भारतीय समय के मुताबिक 8.35 बजे जापान का बाजार निक्केई (Nikkei) 175.91 अंक या 0.97% की मजबूती के साथ 18,338.85 के स्तर पर है। दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) भी 98.51 अंक या 0.43% की कमजोरी के साथ 22,578.18 पर है। चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 1.03% की मामूली बढ़त के साथ चल रहा है। सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) की 0.29% की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 10.70 अंक या 0.54% की गिरावट है । ताइवान का ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.16% की कमजोरी दिखा रहा है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2016)