अमेरिकी बाजार पहुँचा रिकॉर्ड स्तर पर, डॉव डोंस 19,500 के पार

बुधवार को अमेरिकी बाजार एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच कर बंद हुआ।

राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प के जीतने के बाद से अमेरिकी बाजार में बढ़त का दौर जारी है और इसे परिवहन शेयरों में आयी बढ़त से भी सहारा मिला है। कल सभी प्रमुख सूचकांक 1% से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए।
बुधवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 297.84 अंक (0.18%) की बढ़त के साथ 19,549.62 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 60.76 अंक (1.14%) की बढ़त दिखी और यह 5,393.76 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 29.12 अंक (1.32%) की बढ़त के साथ 2,241.35 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में 820 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि पिछले 20 कारोबारी दिनों में यह आँकड़ा 800 करोड़ शेयरों का रहा है।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 2.33% की कमजोरी आयी और यह डब्लूटीआई क्रूड 49.77 डॉलर पर बंद हुआ। साथ ही ब्रेंट क्रूड में भी 1.75% की कमजोरी दिखी और यह 53.00 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2016)