मिलाजुला बंद हुआ अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस 42.87 अंक टूटा

गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिलाजुला बंद हुआ।

बाजार के प्रमुख सूचकांकों में डॉव जोंस और एसऐंडपी इस साल में पहली बार लाल निशान पर बंद हुए। पिछले तीन हफ्तों में अमेरिकी बाजार में काफी बढ़त दर्ज की गयी, जिसमें इसके प्रमुख सूचकांकों नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचे हैं। कल एसऐंडपी के फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.3% की गिरावट आयी, जो सितंबर के बाद से इसका सबसे खराब दिन रहा।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 42.87 अंक (0.21%) की गिरावट के साथ 19,899.29 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 10.93 अंक (0.20%) की बढ़त दिखी और यह 5,487.94 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 1.75 अंक (0.08%) की मामूली गिरावट के साथ 2,269.00 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.93% की मजबूती आयी और यह डब्लूटीआई क्रूड 53.76 डॉलर पर बंद हुआ। साथ ही ब्रेंट क्रूड में भी 0.76% की मजबूती दिखी और यह 56.89 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2017)