बढ़त के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस लगातार 12वें सत्र में चढ़ा

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को डॉव जोंस लगातार 12वें सत्र में चढ़ा।

इससे पहले 1987 में डॉव लगातार 12 सत्रों तक हरे निशान पर रहा था। कल अमेरिकी बाजार भी हरे निशान पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे मंगलवार को इन्फ्रास्ट्रक्चर के संदर्भ में एक बड़ा बयान देंगे।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 15.68 अंक (0.08%) की बढ़त के साथ 20,837.44 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 16.59 अंक (0.28%) की बढ़त दिखी और यह 5,861.90 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) भी 2.41 अंक या 0.10% की मामूली बढ़त के साथ 2,369.75 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.11% की बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 54.05 डॉलर पर बंद हुआ। जबकि ब्रेंट क्रूड में 0.11% की गिरावट आयी और यह 55.93 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार मिलाजुला बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2017)