भारी कमजोरी के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस 237 अंक लुढ़का

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का टैक्स कटौती का वादा पूरा होने में देरी से निवेशकों में चिंता बढ़ती जा रही है।

इसी कारण मंगलवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट आयी, जबकि टैक्स कटौती की उम्मीदों से हाल ही में बाजार नयी ऊँचाइयाँ पर पहुँच सका है। जल्द ही होने वाले महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा चुनावों से स्थिति और खराब हो रही है।
मंगलवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 237.85 अंक (1.14%) की मामूली गिरावट के साथ 20,668.01 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 107.7 अंक या 1.82% की गिरावट के साथ 5,793.83 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसऐंडपी 500 (S&P500) में 29.45 अंक (1.24%) की गिरावट आयी और यह 2,344.02 पर बंद हुआ। कल अमेरिकी बाजार में 830 करोड़ शेयरों में लेन-देन हुई, जबकि पिछले 20 कारोबारी दिनों में यह आँकड़ा 710 करोड़ शेयरों का रहा है।
कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.86% की गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 47.34 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। इस बीच कल यूरोपीय बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन 22 मार्च 2017)