लाल निशान पर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 46 अंक टूटा

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट आयी।

आज सेंसेक्स समय 150 से अधिक नीचे था मगर आरबीआई की मौद्रिक नीति की बैठक के यह थोड़ा संभला। आरबीआई ने रेपो रेट को 6.25% बरकरार रखने और रिवर्स रेपो रेट को बढ़ा कर 6% करने का निर्णय लिया। गुरुवार को सेंसेक्स कमजोर शुरुआत के बाद अंत तक लाल निशान पर ही रहा। कारोबार के अंत में यह 46.90 अंक या 0.16% की कमजोरी के साथ 29,927.34 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 29,954.25 का रहा, दूसरी ओर इसका निचला स्तर 29,817.59 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.20 अंक या 0.03% की बेहद मामूली गिरावट के साथ नयी ऊपरी स्तर 9,261.95 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,267.95 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,218.85 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.25% की गिरावट के साथ 11.2900 पर बंद हुआ। इसके अलावा एनएसई में 764 शेयर हरे, 888 शेयर लाल निशान और 282 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,469 शेयर मजबूती और 1,413 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 137 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बीच छोटे-मॅंझोले सूंचकांक मिले-जुले बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.15% की बढ़त और बीएसई स्मॉल कैप में 0.23% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 सपाट और निफ्टी स्मॉल 100 0.57% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील में 1.68%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.66%, बजाज ऑटो में 1.46%, पावर ग्रिड में 1.26%, गेल में 1.18% और विप्रो में 0.68% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईटीसी में 1.65%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.40%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.39%, कोल इंडिया में 1.16%, डॉ रेड्डीज में 0.91% और भारती एयरटेल में 0.86% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 25 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे और 17 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2017)