एशियाई बाजारों में कमजोरी, निक्केई 4 महीनों के निचले स्तर पर

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है।

बाजार में कमजोरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच होने वाली बैठक के कारण है, जो निवेशकों के बीच चिंता का विषय है। भारतीय समय के मुताबिक सुबह करीब 8.35 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 19.14 अंक (0.10%) की गिरावट के साथ 18,577.92 पर है। चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) सपाट हरे निशान पर चल रहा है। वहीं हॉन्ग-कॉन्ग के हैंग-सेंग (Hang-Seng) में 216.65 अंक और सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स (Straight Times) में 0.84% की कमजोरी है। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 0.36% नीचे और ताइवान का ताइवान वेटेड (Taiwan weighted) 0.96% की गिरावट के साथ लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2017)