बाजार में हरियाली लौटी, सेंसेक्स (Sensex) 213 अंक चढ़ा

तीन दिनों की मुनाफावसूली के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज फिर से खरीदारी उभरी और प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।

बीएसई सेंसेक्स सुबह हल्की बढ़त के साथ खुला और इसके बाद दिन भर सकारात्मक रुझान रखते हुए लगातार मजबूत होता गया। कारोबार के अंत में यह 212.61 अंक या 0.72% बढ़त के साथ 29,788.35 पर बंद हुआ। इसका आज का ऊपरी स्तर 29,804.51 का रहा, जबकि सुबह के कारोबार में इसका दिन का निचला स्तर 29,570.58 पर था। एनएसई का निफ्टी-50 भी 55.55 अंक या 0.61% मजबूत हो कर 9,237.00 पर बंद हुआ। निफ्टी दो दिनों तक 9,200 के नीचे बंद होने के बाद आज फिर से 9,200 के ऊपर बंद होने में सफल रहा।
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आईटीसी, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एलऐंडटी, एसबीआई और इन्फोसिस आज सेंसेक्स के सबसे मजबूत शेयर रहे। दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स, सिप्ला, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, रिलायंस और टाटा मोटर्स सबसे कमजोर दिग्गज शेयरों में शामिल रहे।
छोटे-मँझोले शेयरों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे। बीएसई मिडकैप में 0.39% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.01% की बढ़त दर्ज की गयी। एनएसई का उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया विक्स 1.94% घट कर 11.39 पर आ गया।
(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2017)